Next Story
Newszop

पलवल: युवाओं को प्रोत्साहित करने व नौकरी देने में कसर नहीं छोड़ रही सरकार : गौरव गौतम

Send Push

image

पलवल, 18 मई . खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने और रोजगार के अवसर प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने यह बात कही. समारोह में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.

गौरतलब है कि 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए जूते देने की घोषणा की थी. इसी के तहत यह पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया.खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ें और अपने माता-पिता, गांव व जिले का नाम रोशन करें. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षकों से समय-समय पर ऐसे आयोजन करने को कहा, ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिले. उन्होंने बताया कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.

जिले में लगभग सभी खेलों के लिए कोच नियुक्त किए गए हैं और शेष खेलों के लिए भी जल्द कोच नियुक्त होंगे. साथ ही, खेल स्टेडियमों में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.समारोह में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, उप जिला शिक्षा अधिकारी डा. मामराज रावत, खंड शिक्षा अधिकारी दयानंद रावत, सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जसवीर तेवतिया, प्रिंसिपल धर्मबीर रावत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

—————

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now