बीकानेर, 8 अप्रैल . उद्योग एवं वाणिज्य, खेल, कौशल, रोजगार व नीति निर्माण राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई का मंगलवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर उद्योग राज्य मंत्री बिश्नोई ने कहा कि बीकानेर के पापड़, भुजिया और बीकानेरी रसगुल्ले बहुत बड़े ब्रांड हैं. इन्होंने बीकानेर को नई पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि बीकानेरी नमकीन को उत्पाद के रूप में राज्य सरकार के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट’ योजना में शामिल किया गया है. इससे इसके विकास की संभावनाएं और बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने बीकानेर जिले में ड्राइपोर्ट की स्थापना शीघ्र करवाने का विश्वास दिलाया.
बीकानेर व्यापार उद्योग अध्यक्ष जुगल राठी शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर मंत्री बिश्नोई का अभिनन्दन किया. उन्होंने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, आजादी के बाद की व्यापार जगत की सबसे बड़ी संस्था है. बीकानेर को औद्योगिक मानचित्र पर विकसित करने में संस्था ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने बीकानेर में ड्राईपोर्ट की स्थापना शीघ्र करवाने का आग्रह किया.
सचिव संजय जैन सांड ने स्वागत उद्बोधन दिया और विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बाफना ने आभार जताया.
कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविन्द मित्तल, व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, सह-सचिव राम दयाल सारण, सह-सचिव मनोज रतन जोशी, प्रचार मंत्री सुशील कुमार यादव सहित व्यापार जगत के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
—————
/ राजीव
You may also like
राजस्थान के सत्रह जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, चार जिलाें में रेड अलर्ट
नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी प्रदेश प्रभारी का कांग्रेस पर पलटवार, देखें वीडियो
सनस्क्रीन विवाद : अपमानजनक है एचयूएल का विज्ञापन! जानें होनासा कंज्यूमर की याचिका पर कोर्ट ने क्या कहा
5g smartphones under 10000 rupees : Motorola और Samsung के 5G फोन ₹10,000 से कम में, आज ही खरीदें
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड