हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका मंगलौर ने पशुओं के गोबर को नालियों में बहाने वाले 30 पशु पालकों के खिलाफ कार्रवाई के रूप में दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पालिका ने 18 पशु पालकों से दो-दो हज़ार का जुर्माना वसूला हैं जबकि जुर्माना न देने पर 12 पशु पालकों की आरसी काट कर राजस्व विभाग को भेजी हैं।
मंगलौर नगर के कई मोहल्लों में लंबे समय से पशु पालकों की ओर से नालियों में पशुओं के गोबर को बहाया जा रहा है। गोबर बहाने से नालियों की सफ़ाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही। लोगों की ओर से मामले की शिकायत पालिका से की जा रही थी। चेतावनी के बावजूद कोई असर न होने पर पालिका ने 30 पशु पालकों पर दो-दो हज़ार का जुर्माना किया, जबकि जुर्माना जमा न करने वाले 18 पशु पालकों की आर सी काट कर तहसील को भेज दी हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
डेढ करोड़ रुपये की चोरी का फरार पच्चीस हजार हजार रूपये का इनामी मास्टर माइंड गिरफ्तार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को: जन्मेंगे कृष्ण कन्हैया
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एकˈ किडनी खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
झांसी की रानी का किरदार निभाकर मुझे एक नया जन्म मिला : कंगना रनौत
झुग्गी के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान: शबीना खान के हमारी आवाज फाउंडेशन ने बांटे ध्वज और खाना