इंदौर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में श्रम विभाग द्वारा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पहल पर उद्योग और श्रमिकों के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने, समग्र कल्याण, सुरक्षा और विकासात्मक प्रगति पर बल देने के उद्देश्य से *“ (SHREE) कार्यशालाओं”* ( सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याण, संबंध, उद्यम एवं शिक्षा) की श्रृंखला के क्रम में द्वितीय कार्यशाला शुक्रवार को मंडीदीप स्थित कारखाना एचईजी लिमिटेड के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई.
कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा औद्योगिक सुरक्षा, योग के मूलभूत अभ्यास एवं सूर्य नमस्कार और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना जैसी महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं पर प्रस्तुतियाँ दी गईं. इस कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन महानिदेशक कारख़ाना सलाह सेवा श्रम संस्थान , मुंबई के निदेशक एस बी मिश्रा द्वारा भी अतिख़तरनाक श्रेणी के कारखानों में सुरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया गया .
कार्यशाला में विभाग की कुछ अभिनव पहलों पर भी चर्चा हुई, जिनमें – श्रमिकों के सामूहिक सशक्तिकरण हेतु श्रमणा श्रमिक सहकारी समितियों का गठन, प्रतिष्ठानों को अपनी श्रमिक-कल्याण उन्मुख पहलों को प्रदर्शित करने हेतु प्रस्तावित “श्रम स्टार रेटिंग प्रणाली” आदि शामिल हैं.
इस कार्यशाला में श्रम विभाग के अधिकारियों सहित रायसेन , भोपाल , सीहोर एवं रतलाम स्थित वृहद श्रेणी के कारखानों के सेफ्टी ऑफिसर्स, मानव संसाधन प्रबंधकों की सक्रिय सहभागिता रही . कार्यशाला श्रृंखला का उद्देश्य विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में संवाद, जागरूकता, सहभागिता और सुरक्षा का वातावरण तैयार करना है. उल्लेखनीय है कि गत 25 सितंबर को श्रम मंत्री पटेल द्वारा पीथमपुर में आयोजित कार्यक्रम से कार्यशालाओं की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया. श्रम विभाग श्रमिक कल्याण, उत्पादकता और राष्ट्रीय विकास को समानांतर रूप से आगे बढ़ाने के प्रति कृत संकल्पित है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!