गाजा पट्टी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । ईरान की अर्धसरकारी ‘मेहर’ न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि गाजा शहर पर इजराइल के हवाई हमले में अल जजीरा के चार पत्रकार मारे गए। मेहर ने कतर के एक टीवी चैनल के हवाले से मारे गए पत्रकारों में से एक का नाम अनस अल-शरीफ बताया है। अल जजीरा ने अपने पत्रकारों के मारे जाने की निंदा की है। इजराइल रक्षा बल ने दावा किया है कि अनस अल-शरीफ हमास का आतंकी था।
मेहर की खबर के अनुसार, चारों पत्रकार अल-शिफा अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मियों के लिए बने एक तंबू में थे। स्थानीय समयानुसार आधी रात (जीएमटी +3) से कुछ मिनट पहले ड्रोन से हमला किया गया। इस हमले में सात लोग मारे गए। टीवी चैनल के अनुसार, पिछले दिनों गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों में मारे गए 48 फिलिस्तीनियों में उसके पत्रकार भी शामिल हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 अगस्त को कहा कि अक्टूबर 2023 में गाजा में संघर्ष के बढ़ने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 61,430 हो गई है।
अल जजीरा ने कहा कि गाजा में इजराइली हमले में उसके संवाददाता अनस अल-शरीफ, मोहम्मद करीकेह, फोटोग्राफर इब्राहिम अल थाहर जहीर और मोहम्मद नौफल की हत्या कर दी गई। मीडिया समूह ने कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर एक और पूर्व नियोजित हमला है। अल जजीरा ने कहा कि अनस और उनके सहयोगी गाजा के भीतर से बची हुई आखिरी आवाजों में से थे।
इस घटनाक्रम पर इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक्स पर भ्रम दूर करने की कोशिश की है। आईडीएफ ने लिखा, ” हमले में हमास आतंकवादी अनस अल-शरीफ मारा गया। वह खुद को अल जजीरा का पत्रकार बताता था। अल-शरीफ हमास के एक आतंकवादी समूह का प्रमुख था। उसने इजराइली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर रॉकेट हमले किए थे। ”
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Lockie Ferguson ने डाला रॉकेट यॉर्कर, Adil Rashid के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
वोट चोरी विवाद पर गरमााई सियासत, संसद से चुनाव आयोग तक विपक्ष का पैदल मार्च, पुलिस से भिड़ंत और बैरिकेड कूदते अखिलेश यादव
25 गज के घर पर खून की होली! मेरठ में चाचा की बेरहमी से हत्या, भतीजे ने कहा— 'मैं नहीं मारता तो वो मुझे खत्म कर देता'…
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, 11 से 17 अगस्त 2025 : यह सप्ताह उन्नति के नए रास्ते खोलेगा, पारिवारिक मतभेद हो सकते हैं
Lemon Water vs Methi Water for Weight loss : सुबह खाली पेट नींबू पानी या मेथी पानी, कौन तेजी से कम करेगा पेट की चर्बी?