बेंगलुरु, 19 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 5 विकेट से हराया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के चलते मुकाबला 14 ओवर का कर दिया गया था. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने गेंदबाजों के दम पर आरसीबी को 95/9 के स्कोर पर रोक दिया.
पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, ज़ेवियर बार्टलेट को भी एक सफलता मिली.
आरसीबी की ओर से टिम डेविड ने अर्धशतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे.
नेहाल वढेरा की शानदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन नेहाल वढेरा ने नाबाद 33 रन (19 गेंद) की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को 12.1 ओवर में 5 विकेट शेष रहते जीत दिला दी.
हरप्रीत बरार ने की वढेरा की तारीफ
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार ने कहा, पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. नेहाल वढेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर हमारा काम आसान कर दिया. वो पिछले 2-3 साल से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट्स में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. आज जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की, वो काबिले तारीफ है.
श्रेयश अय्यर बोले- चहल आईपीएल के बेस्ट गेंदबाज
वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयश अय्यर ने युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए उन्हें ‘आईपीएल का बेस्ट बॉलर’ बताया.
अय्यर ने कहा, मैच से पहले हम नहीं जानते थे कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. लेकिन हमारे कोचों और गेंदबाजों ने हालात के मुताबिक खुद को ढाल लिया. चहल ने शानदार गेंदबाजी की और अहम विकेट दिलाए.
अगला मुकाबला फिर आरसीबी से
पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला अब 20 अप्रैल को न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही होगा.
—————
दुबे
You may also like
कॉपर बना दूसरा सोना, खनन के लिए कंपनियों में मची होड़, जानें कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानें
'हम इस तरह नहीं जी सकते', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये 'फरार' इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 80
UP: पति की मांग पूरी नहीं कर सकी पत्नी तो कर दिया ये कांड, प्रताड़ित करने के काट दी उसकी चोटी और फिर करने लगा....