बीकानेर, 8 अप्रैल . दिल्ली में आयोजित अरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता-निर्देशक हरीश महर्षि की शार्ट फिल्म ल्यूमिनस एस्केप का प्रीमियर हुआ. 48 घण्टे में फ़िल्म बनाने कि इस प्रतियोगिता के लिए बनाई गई फ़िल्म ने अपनी कहानी, अभिनय से जहां दर्शकों से खूब सराहाना बटोरी वहीं ज्यूरी व समीक्षकों की प्रशंसा प्राप्त की.
फिल्म युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से जुटने, परिवार का साथ पाने व अपने सोच-समझ कर लिए गए निर्णय की जिम्मेदारी लेने का संजीदा संदेश देती है.
फ़िल्म की कलाकार वरिष्ठ साहित्यकार मोनिका गौड़ ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग बीकानेर में हुई थी . हरीश महर्षि के अलावा बीकानेर के लेखक परितोष झा, रमन शर्मा , हनुषा राजावत ने भी अभिनय किया तथा तकनीकी पक्ष संभाला था, इस्माइल आज़ाद व जैन इमाम ने. फ़िल्म की स्क्रीनिंग के पश्चात तीनों मुख्य कलाकारों ने दर्शकों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया.
इस खास मौके पर बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा से जुड़े कलाकार व निर्देशक सुरेन्द्र वर्मा, निहारिका सिंह , शादाब खान अवनीश राजवंशी ,सोनू शिवा आदि भी मौजूद थे.
हरीश महर्षि ने बताया कि अगले प्रोजेक्ट के रूप में वे एक राजस्थानी फीचर फिल्म बना रहे है जिस की स्क्रिप्ट व कास्टिंग पर काम हो चुका है. जल्द ही फ़िल्म शूटिंग फ्लोर पर जाएगी. इस फ़िल्म के लिए अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल द्वारा हरीश महर्षि को सम्मानित किया गया.
—————
/ राजीव
You may also like
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
राजस्थान के सत्रह जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, चार जिलाें में रेड अलर्ट
डिवाइडर से टकराकर कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला
बकरी पालन का कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही पचास फीसदी अनुदान
ट्रक का टायर फटा, लोहे का छल्ला युवक की गर्दन में घुसने से मौत