जयपुर, 15 अक्टूबर 2025 (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग, जयपुर रेंज-प्रथम के एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) विष्णु पारीक को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय को परिवादी द्वारा एक शिकायत दी गई थी. शिकायत के अनुसार, परिवादी की फर्म साकेत जैम्स के आयकर रिटर्न वर्ष 2014-15 से जुड़े मामले में आयकर अपीलीय अधिकरण न्यायपीठ, जयपुर ने जून 2024 में आदेश दिया था कि विभाग परिवादी को ₹58 लाख वापस करे.
इसमें से आयकर विभाग ने करीब ₹40 लाख की राशि लौटाई, जबकि शेष राशि अन्य अपील में लंबित रखी गई. इसी मामले में आरोपी विष्णु पारीक ने ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी — ₹40 लाख रिफंड कराने और शेष रकम दिलाने के बदले.शिकायत की जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने पहले ही ₹5,000 रिश्वत ले ली थी. इसके बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाकर उसे ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह कार्रवाई एसीबी उप महानिरीक्षक-द्वितीय जयपुर आनंद शर्मा के सुपरविजन में की गई. एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त Superintendent of Police ज्ञान प्रकाश नवल के नेतृत्व में उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी और अन्य अधिकारियों ने ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया.
गिरफ्तार आरोपी विष्णु पारीक से पूछताछ जारी है. एसीबी ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच एसीबी द्वारा की जाएगी.
You may also like
नवीन आपराधिक कानूनों से न्याय और पारदर्शिता के नए अध्याय के साक्षी बने आमजन
रेप केस में समीर मोदी को हाई कोर्ट का नोटिस
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले जावेद की सशर्त जमानत मंजूर
CWC 2025 :फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
सर्दियों में गर्माहट देने वाले ये 7 स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ जानें!