नोएडा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . निठारी नरसंहार कांड का आरोपित सुरेंद्र कोली दो साल से गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज उसे बरी किए जाने के बाद सुरेंद्र कोली को बुधवार को जेल से रिहा किया जाएगा.
जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले गाजियाबाद जेल से सुरेंद्र कोली को लुक्सर जेल भेजा गया था. सुरेंद्र कोली लुक्सर जेल की बैरक नंबर एक में बंद है. जेल अधीक्षक के मुताबिक सुरेंद्र कोली से उसकी पत्नी और बेटे अक्सर मिलने आते हैं. इसके अलावा उसके कुछ रिश्तेदार भी कई बार उससे मिलने आए थे.
जेल अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट से आदेश की कॉपी गाजियाबाद जिला जज को भेजी जाएगी. इसके बाद आदेश की कॉपी लुक्सर जेल आएगी. उम्मीद है कि बुधवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसके बाद सुरेंद्र कोली की रिहाई की जाएगी. उन्होंने बताया की संभावना है कि बुधवार को उसकी रिहाई हो जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

मप्रः मुख्यमंत्री ने खरगोन को सर्वश्रेष्ठ जिला और कावेश्वर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

अगर आपके घरˈ में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

शरीर के किसˈ हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब﹒

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒




