पानीपत, 8 अप्रैल . पानीपत जाटल रोड स्थित दिल्ली पैरलल नहर में रविवार को मिले युवती के शव की पहचान हो गई है. युवती के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में शव की शिनाख्त की. परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि युवती के अपने परीक्षा परिणाम को लेकर परेशान थी.
पुलिस ने बयानों के आधार पर मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान 20 वर्षीय प्रीती निवासी गांव काबड़ी के रूप में हुई है. युवती का शव रविवार को कश्यप कॉलोनी के पीछे नहर से बरामद हुआ था. उस वक्त युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों ने शव की फोटो देखी और पुलिस से संपर्क किया.
परिजनों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनकी बेटी कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी. युवती के हाल ही में परीक्षा परिणाम आए थे. जिनमें एक परीक्षा में वह फेल हो गई थी. जिससे वह परेशान थी. इन्हीं परेशानियों के चलते वह रविवार के दिन दिन घर से निकल गई थी. तब से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी कोई पता नहीं चला लेकिन किसी ने उन्हें नहर में मिली युवती के बारे में बताया तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. परिजनों ने बताया कि युवती के फोन से सारा डाटा डिलीट मिला. पुलिस ने मंगलवार को युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया .
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पंचर की दुकान पर खड़े तीन लाेगाें को कैंपर ने कुचला
राजस्थान के सत्रह जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, चार जिलाें में रेड अलर्ट
डिवाइडर से टकराकर कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला
बकरी पालन का कारोबार शुरू करने के लिए सरकार दे रही पचास फीसदी अनुदान
ट्रक का टायर फटा, लोहे का छल्ला युवक की गर्दन में घुसने से मौत