 
 
  
 
पश्चिम मिदनापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आबकारी विभाग के घाटाल सर्किल की टीम ने Monday रात को अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर छापामारी की. यह कार्रवाई दासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसुदेवपुर, राधाकांतपुर, हरि कृष्णपुर, राधाकृष्णपुर, पैरासी और दुलेपाड़ा आदि इलाकों में की गई.
अभियान के दौरान दो मामले दर्ज किए गए. टीम ने मौके से कुल 120 लीटर तैयार कच्ची शराब (चौलाई दारू) जब्त की, जबकि 1,840 लीटर अवैध रूप से किण्वित हो रहा फर्मेंटेड वॉश नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त पांच उपकरण (अप्पर हेड) भी बरामद किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी अवैध गतिविधियों की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गई है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
 - ग्वालियरः कलेक्टर ने किया सड़कों का निरीक्षण, डिवाइडरों एवं रोड किनारे की झाड़ियों की छटनी के दिए निर्देश
 - रायपुर : ठाकरे परिसर में जनजाति गौरव दिवस व भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर कार्यशाला आयाेेजित
 - महिला वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट, लेकिन शतक के करीब जेमिमाह
 - पटियाला के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में CM भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया 75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ
 - महिला ने लॉटरी जीतने के लिए अपनाई अनोखी ट्रिक, जीते 2.3 करोड़ रुपये





