जौनपुर ,20 मई .मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के राजमलपुर गांव में सोमवार की रात एक युवक की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
रजमलपुर उसरी निवासी अभिषेक तिवारी (32) को शाम लगभग 5 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर गांव के उत्तरी छोर पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के पास बुलाया. बताया जा रहा है कि वहां पहुंचते ही हमलावरों ने युवक पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. जब युवक की सांसें थम गईं तो आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को जीवित समझकर तत्काल जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस भी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है.
वही इस मामले में सोमवार रात जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मड़ियाहूँ थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि सोनू तिवारी नामक व्यक्ति के घायल अवस्था में अपने गाँव रजमलपुर के बाहर गिरे पड़े है, तत्काल मौके पर पहुँचकर देखा गया तो सिर के पीछे कुछ चोट के निशान थे, जिनको इलाज हेतु परिजनो द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सको द्वारा घायल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया, घटना के सम्बन्ध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
IPL 2025 Final Venue : अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल, जानिए कहां होंगे क्वालिफायर मैच
पटना में 'आयुष्मान भारत' और 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' की राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित
प्रॉपर्टी के लिए महिला ने लिव-इन पार्टनर को पिलाया जहर, जानिए क्या है लव, धोखा और मर्डर का ये सनसनीखेज मामला
साई सुदर्शन की शानदार फॉर्म ने तीन भारतीय ओपनर्स के करियर पर डाला असर
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश होगा कंगाल, देखें क्या है पूरा मामला