जबलपुर, 6 अप्रैल . पुण्य सलिला माँ नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध बरगी बाँध तट पर आयोजित पंद्रह दिवसीय झील महोत्सव में पर्यटकों का रूझान बढ़ रहा है. झील महोत्सव बरगी बांध तट पर मंडला जिले के देवरी बकई गांव में आयोजित हो रहा है. इस महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठाया.
जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जल, थल और नभ पर साहसिक गतिविधियां होती है, जहां पर्यटकों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है. कार्यक्रम में एक ओर जहां फ्लाई-बोट पानी और हवा के बीच संतुलन साधेंगी, तो वहीं दूसरी ओर पानी को चीर कर निकलती मोटर बोट तट पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित करती है. बरगी की अथाह जलराशि में हवा से बातें करती बोट और अलग-अलग ड्राइव करते युवा दिखाई देंगे, तो वहीं हॉट एयर बैलून, पैरामोटर व लैंड पैरासिलिंग पर सवार होकर आकाश की सैर का मज़ा भी प्रकृति प्रमियों के लिए कम नहीं होता है.
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. पर्यटकों के रात्रि विश्राम के लिए आयोजन स्थल पर स्विस टेंट भी लगाए गए हैं. झील महोत्सव में मुख्य रूप से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक के समय में पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहती है. साथ ही महोत्सव में स्वादिष्ट व्यंजनों की उपलब्धता भी पर्यटकों को आकर्षित करती है.
तोमर
You may also like
बिहार में MTS समेत 7989 पदों पर भर्ती, 10वीं से पीजी तक को मौका ⁃⁃
ट्रेड वार: अमेरिका ने चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ, आधी रात से होगा लागू
सरकार का नया नियम: जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कितनी देर का संबंध' परफेक्ट? शोध में खुलासा ⁃⁃
स्कूल बस का पीला रंग (Yellow Colour) इस वज़ह से होता है। जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप! ⁃⁃