फरीदाबाद, 12 मई . बीपीटीपी थाना क्षेत्र में तांत्रिक के कहने पर एक महिला ने अपने दो साल के बच्चे को आगरा नहर में फेंक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बच्चा नहर में फेंकते हुए देख दिया. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी है. महिला मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है. बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सोमवार को बताया कि उनको रविवार देर रात को सूचना मिली कि एक महिला ने बीपीटीपी पुल के पास अपना बच्चा नहर में फेंक दिया है. जानकारी पाकर वह मौके पर पहुंचे तो काफी भीड़ लगी हुई थी. लोगों ने एक महिला को घेरा हुआ था. मौके पर मौजूद महिला ने पुलिस को बताया कि वह सडक़ पार करके बीपीटीपी पुल की तरफ आ रही थी तो उसने देखा कि यह महिला अपने बच्चें को नहर में फेंक रही है. आरोपित महिला की पहचान सैनिक कॉलोनी में रहने वाली मेघा लुकरा में रूप में हुई. किसी तरह से मेघा के पति का फोन नंबर पता करके उसको जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे कपिल ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनके दो बच्चे हैं. जिसमें 14 साल की लडक़ी और दो साल का लडक़ा शामिल है. लडक़ी का नाम मानिया और लडक़े का नाम तन्मय है. पति ने पुलिस को बताया कि मेघा मानसिक रूप से परेशान रहती है. वह किसी तांत्रिक के संपर्क में भी है. वह अपने दो साल के बच्चे को जिन्न का बच्चा बताती है. ऐसा संभव है कि तांत्रिक के कहने पर उसने बच्चें को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया. थाना प्रभारी के अनुसार आगरा नहर में शव की तलाश एनडीआरएफ और पुलिस की टीम कर रही हैं. वहीं मेघा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
सनातनी तुलादान के साथ पंच गव्य देने वाली गोमाताओं को मदर्स डे पर कराई मैंगो पार्टी
सेबी ने बदले शेयर बाजार के नियम: ट्रेडिंग और एक्स-डिविडेंड पर नई गाइडलाइन जारी
टॉम क्रूज की नई फिल्म के प्रमोशन में धमाल, लंदन में दिखे अनोखे अंदाज में
सरकारी चावल का विदेश में सौदा, 18 लाख के साथ भंडाफोड़
राम चरण का वैक्स स्टैच्यू: बेटी क्लिन का प्यारा पल