सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में
बेलगाम वाहन की टक्कर में कई लोग घायल हो गए है। जबकि कुछ छोटे-बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह घटना बीती देर रात भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत शहीद नगर मोर इलाके से सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से वाहन को पकड़ लिया गया। घटना के बाद लोगों ने घातक वाहन में तोड़फोड़ करने के साथ ही चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाना और भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद भीड़ के चंगुल से चालक को निकाल कर चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा और घातक वाहन को अपनी हिफाजत में लेकर थाने ले आई।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह वाहन चेक पोस्ट इलाके से ही तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर लोगों और वाहनों को टक्कर मारते हुए आ रही थी। इस वाहन का पीछा पुलिस भी कर रही थी। पुलिस से बचते यह वाहन फोरलेन एलिवेटेड रास्ते के पास सर्विस रोड में घुस गई। इसके बाद सर्विस रोड में सड़क किनारे खड़ी एक अन्य वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाहन सड़क से सीधे नाले में पलट गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी डे सहित ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम बदले, 25 साल बाद हुआ बदलाव
कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त होंगे दिनेश के. पटनायक
बिहार चुनाव में क्या चलेगा राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का मैजिक? आंकड़े दे रहे गवाही
चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे`
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की गवर्नर लिसा कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किया मुकदमा