रांची, 14 मई . स्कूलों में गर्मी की छुटटी और लगन को लेकर ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए तथा प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल ने कई ट्रेनों में कोच की संख्या में वृद्धि की है.
रेलवे ने जिन ट्रेनों में कोच की संख्या में वृद्धि की है उसमें ट्रेन संख्या 18611 रांची – वाराणसी एक्सप्रेस में 15 और 17 मई को द्वितीय श्रेणी स्लीपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
ट्रेन संख्या 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस में 15 और 17 मई के लिए द्वितीय श्रेणी स्लीपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
चार स्पेशल ट्रेनों के कोच में भी वृद्धि
रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के कोच में भी वृद्धि की है. इसमें ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में 17 से 28 जून तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में 20 मई से एक जुलाई तक द्वितीय श्रेणी स्लिपर में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. साथ ही ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) में 19 मई से 30 जून तक वातानुकूलित थ्री- टियर का एक कोच और वातानुकूलित टू- टियर का एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वहीं ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), में 22 मई से तीन जुलाई तक वातानुकूलित थ्री- टियर का एक कोच और वातानुकूलित टू- टियर का एक अतिरिक्तट कोच लगाए जाएंगे. यह जानकारी बुधवार को रांची रेल मंडल ने दी है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
छात्रों ने परीक्षा में पास होने के लिए चिपकाए 500 रुपये के नोट, एक साल का बैन
Bollywood: A tale of 'dying originality' in music
Balochistan declares independence: Says do not call Balochs as 'Pakistan's own people'
रतन टाटा की तस्वीर वाले नोटों की अफवाहें: सच्चाई क्या है?
बुजुर्ग महिला की हत्या: पति और बहू के बीच का खौफनाक राज