रायपुर, 24 अप्रैल . श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. सभी इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार काे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राजीव गांधी चौक पर किया गया. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस में पाकिस्तान के झंडे सहित पुतला दहन किया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस में काफी आक्रोश दिखा उन्होंने इस पुतले पर जमकर जूते चप्पल बरसाए, लात चलाए और उसके बाद पाकिस्तान के झंडे को लपेटकर पुतला दहन किया. प्रदर्शन के दौरान उनका गुस्सा साफ देखा जा रहा था. उनका कहना था कि आज आतंकी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे गए, जिसमें आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
युवा कांग्रेसियों ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया. युवक कांग्रेस से कहना था कि सरकार लगातार आतंकवाद समाप्त होने के दावे कर रही थी, लेकिन इस घटना ने बता दिया कि आतंकी किस तरह से हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. युवा कांग्रेस आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
घर में चमगादड़ का घुसना माना जाता है अशुभ. अगर आपके घर में घुस जाए तो हो जाएँ सावधान ♩
खालसा एलुमनी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज ने दर्ज की जीत
दो दिवसीय बलरामपुर दौरे पर राज्यपाल, कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधारोपण
सोशल मीडिया पर वायरल स्टंट करते चचा का वीडियो
उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक को दी श्रद्धांजलि