भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की असली ताकत है. प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को जनमाध्यमों में स्थान मिल रहा है. हमारे पत्रकार बंधुओं ने ही पूरे राष्ट्र और विश्व को अवगत करवाया है कि Madhya Pradesh के चंदेरी और रायसेन जैसे स्थान प्राचीन काल में जोहर के साक्षी रहे हैं. इसके साथ ही Madhya Pradesh के ट्ंटया भील और भीमानायक जैसे जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम नागरिकों तक आसानी से पहुंचती है.
Chief Minister डॉ. यादव बुधवार की शाम रीवा से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा भोपाल में एक मासिक पत्रिका के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आयोजन के लिए संस्थान को बधाई दी. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh की धरती पंडित माखनलाल चतुर्वेदी से लेकर डॉ. वेद प्रताप वैदिक तक अनेक प्रख्यात कलमकारों के कृतित्व की साक्षी रही है. भारत रत्न स्व. अटल Biharी वाजपेयी भी मूलत: पत्रकार और कवि थे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्कारों को आत्मसात कर अलग पहचान बनाई.
Chief Minister ने कहा कि आज नई तकनीक और सोशल मीडिया का चलन अधिक है. लेकिन पत्रकारिता के इस स्वरूप के समक्ष चुनौतियां भी अनेक हैं. तेज गति के मान से डिजिटल मीडिया का अपना प्रभाव है. कुछ ही पल में लाखों लोगों तक संदेश पहुंच जाता है. लेकिन मुद्रत माध्यमों की धरोहर दीर्घ अवधि तक बनी रहती है. Chief Minister डॉ. यादव ने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता, बीमा योजनाओं के साथ ही वृद्ध पत्रकारों को सम्मान निधि के रूप में दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी दी. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मुक्ति बोध ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्धजन और मीडियाकर्मी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
World Test Championship 2025-27 में कब-कहाँ और किससे होगी टीम इंडिया की टक्कर ? एक क्लिक में यहाँ जानें पूरा शेड्यूल और अग्निपरीक्षा वाले मुकाबले
सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान ने WTC अंक तालिका में मारी लंबी छलांग, भारत से भी निकला आगे
अमेरिका जूझ रहा सरकारी शटडाउन से, सीनेट की 15 दिन में नौ बार कोशिश, नहीं पारित हो सका वित्त पोषण विधेयक
हेमा मालिनी का जन्मदिन: जानें उनके पसंदीदा हीरो और अनकही कहानियाँ
भारत-पाकिस्तान के सर क्रीक विवाद में बढ़ती तनाव की स्थिति