कोरबा, 18 अप्रैल . जिले में एक टीवी टेक्नीशियन के घर से 20 लाख की चोरी हुई है. खरमोरा टावर बस्ती में रहने वाले वीरेंद्र पटेल के नए घर में चोरों ने पहले रेकी की फिर सोना-चांदी और कैश लेकर भाग गए. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
घटना के समय घर में कोई नहीं था. वीरेंद्र अपने परिवार सहित पुराने घर में रात रुकने चले गए थे. आज सुबह जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. बेडरूम की दो अलमारियों का भी ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. चोर करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपये नगद लेकर फरार हुए हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक निर्माणाधीन मकान से दो क्विंटल सरिया और बोर की चोरी हुई थी. क्षेत्र के पास बांसबाड़ी जंगल है, जहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है.
रेकी के बाद वारदात को देते हैं अंजाम
जानकारी के अनुसार चोर पहले घर की रेकी करते हैं. फिर रात में पत्थर फेंककर यह जांचते हैं कि घर में कोई है या नहीं. घर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
/ हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके