भगवान तथागत बुद्ध के अवशेषों की प्रदर्शनी रूस में आयोजित किया जाना वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित
लखनऊ, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य Monday को रूस के काल्मिकिया गणराज्य की राजधानी एलिस्ता स्थित काल्मिक विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन कर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों से संवाद किया तथा भगवान बुद्ध की विरासत की भावना के प्रतीक के रूप में विश्वविद्यालय को मूल्यवान कंजूर भेंट किया.
कार्यक्रम को लेकर मंगलवार जारी विज्ञप्ति में बताया कि उप Chief Minister ने काल्मिकिया गणराज्य, रूस के केचेनरी स्थित खुरुल (बौद्ध मठ) में भगवान तथागत बुद्ध का दर्शन व पूजन किया. इस अवसर पर पूज्य मठाध्यक्ष को भगवान तथागत बुद्ध की विरासत की भावना के प्रतीक के रूप में अमूल्य कंजूर भेंट किया.
मौर्य रूस के काल्मिकिया गणराज्य की राजधानी एलिस्ता में आयोजित काल्मिक समुदाय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच बौद्ध धर्म पर आधारित यह साझा आध्यात्मिक विरासत केवल एक प्राचीन सांस्कृतिक सूत्र नहीं, बल्कि करुणा, शांति और सार्वभौमिक बंधुत्व जैसे शाश्वत मूल्यों की प्रतीक भी है.
उप Chief Minister ने कहा कि भगवान बुद्ध की करुणा और शांति की शिक्षाएं आज की वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करती हैं. भगवान तथागत बुद्ध के अवशेषो की प्रदर्शनी एलिस्ता, काल्मिकिया गणराज्य रूस में आयोजित किया जाना बसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित है. यह आयोजन भारत व रूस के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सम्बन्धों के लिहाज़ से भी बहुत महत्वपूर्ण है.
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like
घर बैठे ₹42,000 कमाएं! 10वीं पास को सिर्फ 4 दिन में Data Entry जॉब, अप्लाई करें अभी!
बेरमो विधायक ने किया 71 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार: मेडिकल कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
मप्रः पीएम-कुसुम योजना के द्वितीय चरण में 500 मेगावाट क्षमता के निष्पादित पीपीए का वितरण प्रारंभ
मध्य प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने की दिशा में अग्रसर: मंत्री शुक्ला