रांची, 24 मई . श्री रामलला पूजा समिति, रांची के सानिध्य में शनिवार को धुर्वा स्थित मेफेयर बैंक्विट हॉल में पूजा समिति के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया.
मौके पर बैठक के स्वागताध्यक्ष और समिति के महामंत्री कुणाल अजमानी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि श्री रामलला पूजा समिति के सानिध्य में पिछले वर्ष जिस तन, मन, धन के साथ आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया था. इस बार भी हम भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन करेंगे.
समर्थन के लिए दर्शनार्थियों का जताया आभार
उन्होंने कहा कि पूर्व में दुर्गा पूजा पंडाल में श्री राम मंदिर के प्रारूप को लोगों ने खूब सराहा. पांच राज्यों से श्री राम मंदिर के पूजा पंडाल के प्रारूप को देखने के लिए लोग लाखों की संख्या में पहुंचे थे. मां भवानी के भक्तों से मिले अपार समर्थन और सहयोग के लिए हम सभी दर्शनार्थियों का आभार प्रगट करते हैं . आजमानी ने कहा कि आयोजन समिति के लिए गौरवान्वित होने की बात है कि 25 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु पंडाल में आकर मां भवानी के दर्शन किये. यह भीड़ अबतक की सबसे बड़ी भीड़ रही.
इस अवसर पर विनय जायसवाल, कमल ठाकुर, शोभा यादव, नीलम चौधरी, कृष्णा महतो, उमेश यादव, धर्मेंद्र तिवारी, डॉ दिलीप कुमार सोनी, रवि कुमार टुंना, रोहित पांडेय, सुनील जायसवाल सहित कई विशिष्ट लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
विश्व में एक्स आउटेज के बाद एलन मस्क ने जल्द परेशानी ठीक करने का किया वादा, कहा- 24/7 काम पर रहा हूं...
देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा : प्रवीण खंडेलवाल
मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ मेलाः स्वामी रविदेव शास्त्री
सांस्कृतिक के साथ सामाजिक दायित्व भी है गौसंरक्षण : अवनीश अवस्थी