पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल . कोटद्वार पुलिस ने शराब के नशे में बारात की बस चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बस का सीज करने की कार्रवाई की है.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है. बताया कि कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया, जो बरातियों से भरी हुई थी.
जिसमें बस चालक शराब के नशे में पाया गया. पुलिस ने एल्को मीटर से जांच के बाद बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई. जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर बस को एमवी एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही चालक के डीएल की निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को संस्तुति के लिए भेजा गया है. एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चालक की पहचान बलराम पुत्र रतिराम निवासी दलमोटा, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप हुई है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार
अरबी और इसके पत्तों के स्वास्थ्य लाभ
रेखा ने राष्ट्रपति के सवाल पर खोला सिंदूर का राज
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती
पाकिस्तान और भारत में मोबाइल सेवाओं की तुलना: डेटा और कॉलिंग प्लान्स