-सोनीपत पुलिस ने स्कूलों में चलाया ट्रैफिक नियम जागरूकता अभियान
सोनीपत, 18 अप्रैल . सोनीपत पुलिस ने सड़क सुरक्षा को
लेकर शुक्रवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाते हुए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन सोनीपत
और सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, असावरपुर राई में छात्रों को यातायात नियमों की
जानकारी दी. इस अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस टीम ने वीडियो के माध्यम से छात्रों
को सुरक्षा नियमों का महत्व समझाया.
यह अभियान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
मंत्रालय, भारत सरकार और हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप
चलाया जा रहा है. पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के दिशा-निर्देशन में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय
मनबीर सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राहुल देव के नेतृत्व में यह अभियान संचालित
किया गया.
छात्रों को बताया गया कि दोपहिया
वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, नशे की हालत में वाहन चलाना कानूनन अपराध
है, कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचें, मोबाइल का प्रयोग
वाहन चलाते समय न करें, लेन ड्राइविंग का पालन करें और पैदल यात्री जेब्रा लाइन का
उपयोग करें.
ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों से अपील
की कि वे स्वयं इन नियमों का पालन करें और अपने परिवार व मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित
करें. स्कूल के शिक्षकों व छात्रों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसकी
सराहना की. छात्रों ने संकल्प लिया कि वे सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करेंगे.
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आम नागरिकों को भी जागरूक करने की दिशा में लगातार
जारी रहेगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⑅
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ⑅
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⑅
Afghanistan Earthquake:अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए झटके
केंद्र ने धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जनता को सचेत किया