रांची 24 अप्रैल राजधानी रांची के हेहल स्थित डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल में पहलगाम के आतंकी हमले से मर्माहत बच्चों ने गुरुवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया.मौके पर बच्चों ने शांति, सामंजस्य लाने और आतंकवाद के विरोध को प्रदर्शित करते हुए हाथों में नारे लिखे हुए नज़र आए.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि एक उज्ज्वल और भयरहित समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए आतंकवाद का अंत होना अति आवश्यक है.
आतंकवाद एक राजनैतिक एजेंडा नहीं बल्कि विश्व – कल्याण पर आघात है. इसलिए इसका समूल विनाश ज़रूरी है. विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर और आस – पास के क्षेत्र में विश्व – बंधुत्व की परिकल्पना को परिलक्षित किया. विद्यार्थियों की व्यथित मन की भावना को विद्यालय की मुख्याध्यापिका रोशी वाधवानी तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं ने समझते हुए उनका मार्गदर्शन किया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
वरुण धवन का जन्मदिन: पूजा हेगड़े ने साझा की मजेदार तस्वीरें
नंदी के कान में कैसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना. जान लें सही तरीका. तभी मिलेगा फल ♩
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ♩
तुलसी के पास इन 5 चीजों को रखना होता है अशुभ, चली जाती है घर की बरकत ♩
पहलगाम हमले के दोषियों को मिलनी चाहिए कड़ी सजा : नारायण सिंह पंवार