गोरखपुर, 5 अप्रैल . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम जुबिली कॉलेज रोड स्थित तिलक पैथोलॉजी के नवीन प्रकल्प स्किन, लेजर एंड हेयर क्लिनिक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य विकास के दो महत्वपूर्ण आयाम हैं. इन दोनों से जुड़ी बेहतरीन सुविधाएं किसी भी शहर की पहचान को मजबूत करती हैं.
सीएम योगी ने इस स्वास्थ्य सेवा संस्थान के सूत्रधार महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और संचालकद्वय डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव (पैथोलॉजिस्ट) व डॉ. दिव्यांशु श्रीवास्तव (डर्मेटोलॉजिस्ट) को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब विकास और नई सेवा सुविधाओं का शुभारंभ होता है तो उसके माध्यम से निवेश और रोजगार सृजन भी होता है. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूर्व की सरकारों में न तो सुरक्षा का माहौल था और न ही लोगों को कुछ अच्छा और नया करने के लिए प्रोत्साहन था. गौरवशाली इतिहास वाले इस प्रदेश की पहचान पर ही संकट खड़ा हो गया था. पर, 2017 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन वाली डबल इंजन सरकार के आने के बाद यूपी में सुरक्षा का उत्कृष्ट वातावरण बन चुका है तो साथ ही लोगों को आगे बढ़ने के लिए भरपूर प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश आजादी के बाद सात दशक तक विकास के पैमाने पर कहीं ठहरता नहीं था, वही प्रदेश बदले माहौल में विरासत का संरक्षण करते हुए, सुरक्षा का माहौल देकर, अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आज यूपी का नाम पूरे देश में सम्मान के साथ लिया जाता है. लोग आज के उत्तर प्रदेश पर गर्व की अनुभूति करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व बदलाव आया है. स्वास्थ्य सुविधाओं हर व्यक्ति तक सुलभ हो रही हैं. सीएम ने कहा कि गोरखपुर ने आठ वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काफी प्रगति की है. इसमें निजी क्षेत्र की भी महत्वपूर्ण भागीदारी है.
संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्लिनिक का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध जांच और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली. उन्होंने तिलक पैथोलॉजी के प्रमुख एवं महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की मंच से मुक्तकंठ सराहना की. उद्घाटन समारोह को सांसद रविकिशन ने भी संबोधित किया. स्वागत संबोधन महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और संचालन रूपेश श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
नारियल में पानी है या मलाई? इन 5 आसान तरीकों से करें फटाफट पहचान
रामनवमी का शुभ संयोग: शुक्र-मंगल का नवपंचम योग सात राशियों के लिए लाएगा खुशहाली
अगर आप है डायबिटीज से परेशान तो अपनाए ये उपाय. देखते ही देखते खत्म हो जाएगी सारी तकलीफें ⁃⁃
श्रीराम नवमी में शब्दयात्रा भागलपुर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
ब्रेकफास्ट के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना वजन हो जाएगा ऑउट ऑफ कंट्रोल ⁃⁃