भोपाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के धार शहर का ऐतिहासिक इमामबाड़ा अब राज्य सरकार का हो गया है। बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने ताजिया कमेटी से कब्जा मुक्त कराकर इसे लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किये गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह और एएसपी विजय डावर मौजूद रहे।
दरअसल, इमामबाड़ा को ताजिया कमेटी अपना बताती रही है, जबकि सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति इसे मुक्त कराने के लिए लड़ाई लड़ती रही। लोक निर्माण विभाग ने इमामबाड़े को विभाग का भवन बताते हुए ताजिया कमेटी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद ताजिया कमेटी ने इस भवन पर आजादी के बाद से ही अपना कब्जा बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। इसी साल 22 अप्रैल को हाई कोर्ट ने ताजिया कमेटी की याचिका खारिज करते हुए एसडीएम कोर्ट को आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसडीएम कोर्ट द्वारा 14 जुलाई को ताजिया कमेटी से कब्जा हटाने का आदेश जारी किया था। कोर्ट ने ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान एवं मोहम्मद सिद्दीकी सहित संबंधित व्यक्तियों से दो सप्ताह के भीतर उक्त परिसर को खाली करने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में प्रशासन ने कब्जा हटाया।
अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडे ने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी का भवन था। हाई कोर्ट के आदेश अनुसार एसडीएम कोर्ट ने सुनवाई करके मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत आदेश पारित किया था। इसी के तहत पीडब्ल्यूडी को भवन का कब्जा दिलवाया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14ˈ साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता है दूसरीˈ शादी जानिए चौंका देने वाली वजह
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इसˈ खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी रहस्यमयी तिजोरी जबˈ खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जोˈ होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन