चंपावत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की राज्य स्तरीय घोषणाओं में संशोधन किया गया है, जिनका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को और अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ावा देना है।
संशोधित प्रावधानों के अनुसार अब बाल विवाह रोकथाम में सक्रिय सामाजिक संगठन, संस्थाएं और कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उनके सराहनीय प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा।
इसी प्रकार महिला हिंसा एवं उत्पीड़न रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठन, संस्थान और कार्यकर्ताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों और संगठनों को पहचानना और सम्मानित करना है, ताकि अन्य लोग भी इन महत्वपूर्ण सामाजिक अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित हों।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसेˈ बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
फिलिस्तीनी मुसलमानों की मदद के नाम पर फंडिंग का खेल, सहारनपुर का एनजीओ पुलिस और एटीएस की रडार पर
राज्यपाल ने दी स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
मनसा देवी मंदिर में बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा
हल्द्वानी में वीरेंद्र ज्येष्ठ उप प्रमुख और कमल कनिष्ठ उप प्रमुख