प्रयागराज, 23 मई . इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी ठहराए गए ऋतु रानी और मनोज कुमार की सजा निलम्बित रखने का आदेश दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज बजाज ने सजा के खिलाफ आपराधिक अपील पर दिया है. मनोज कुमार और ऋतु रानी को एनडीपीएस एक्ट के तहत शाहजहांपुर की अदालत ने चार साल की कैद और 50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. जिसे अपील में चुनौती दी गई है.
इनका कहना था कि बरामद प्रतिबंधित मादक पदार्थ गैर-वाणिज्यिक मात्रा में था और मनोज कुमार की पत्नी के पास मेडिकल स्टोर चलाने का वैध लाइसेंस है.
कोर्ट ने कहा अपील को अंतिम सुनवाई के लिए तैयार होने में अभी समय लगेगा, आरोपी चार महीने सजा काट चुका है और यदि सजा को निलम्बित नहीं किया गया तो अपील निष्फल हो सकती है. कोर्ट ने सजा को निलम्बित कर दिया और जमानत बंध पत्र प्रस्तुत करने पर रिहा करने का आदेश दिया.
—————
/ रामानंद पांडे
You may also like
जानुष कुसोचिंस्की मेमोरियल 2025: दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, 22वीं बार टॉप-2 में खत्म किया मुकाबला
जिनेवा ओपन: जोकोविच 100वें एटीपी खिताब के एक कदम दूर, सेमीफाइनल में नॉरी को हराया
रेवती योग में आज इन राशियों के चमकेंगे सितारे मिलेगा शुभ समाचार और लाभ, वीडियो में जाने कौन सी है वो 5 लकी राशियाँ
फरीदकोट में परीक्षा के दौरान युवक ने लड़की का भेष धारण कर नकल की कोशिश की
भारत में FDI की यहां समझें विस्तार से पूरी कहानी, कौन से सेक्टर हैं निवेश के लिए खुले, और कहां है पाबंदी