विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने की थी. इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है.
भारत के संदर्भ में यह दिन खास मायने रखता है, क्योंकि भारत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक विविधता और ऐतिहासिक स्थलों के कारण विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. पर्यटन भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है और लाखों लोगों के लिए रोजगार का प्रमुख साधन है. साथ ही भारत ने 2002 में अतुल्य भारत जैसी योजनाओं की भी शुरुआत की, ताकि देश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके और पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
इस वर्ष (2025) के विश्व पर्यटन दिवस की थीम “टूरिज्म एंड सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन” है. इस थीम के तहत यह रेखांकित किया जाना है कि पर्यटन केवल आर्थिक गतिविधि नहीं है, बल्कि सकारात्मक परिवर्तन का एक शक्तिशाली माध्यम भी हो सकता है. यह ध्यान देने की बात है कि स्थायी विकास, सामाजिक समावेशन और नवाचार को पर्यटन की हर नीति और योजना में शामिल करना जरूरी है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1290 – चीन के चिली की खाड़ी में भूकंप से करीब एक लाख लोगों की मौत हुई.
1760 – मीर कासिम बंगाल के नवाब बने.
1821 – मैक्सिको को स्वतंत्रता मिली.
1825 – इंग्लैंड में स्टॉकटन-डार्लिंगटन लाइन की शुरुआत के साथ दुनिया का पहला सार्वजनिक रेल परिवहन शुरू हुआ.
1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली, जर्मनी एवं जापान ने धूरी राष्ट्र के समझौते पर हस्ताक्षर किया.
1958 – मिहिर सेन ब्रिटिश चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले Indian बने.
1961 – सिएरा लियोन संयुक्त राष्ट्र का सौवां सदस्य बना.
1988 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ का केप कैनेवरल से प्रक्षेपण.
1995 – बोस्निया में संघर्षरत तीन दलों के मध्य अमेरिकी मध्यस्थता में समझौता सम्पन्न.
1996 – अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा क़ाबुल पर अधिकार, पूर्व President नजीबुल्लाह एवं उनके भाई को सरेआम फ़ांसी.
1998 – इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना हुई.
1998 – जर्मनी में सम्पन्न हुए चुनाव में गेरहार्ड श्रोयडर ने हेल्मट कोल को हराकर नये चांसलर बने.
2000 – वेनेजुएला की राजधानी काराकस में ओपेक देशों का शिखर सम्मेलन शुरू.
2002 – न्यूयार्क में विश्व बैंक व आइएमएफ़ की वार्षिक बैठक शुरू.
2003 – ध्वनि से भी अधिक तेज गति से उड़ने वाले ब्रिटिश एयर के कांकर्ड विमान ने न्यूयार्क से लंदन के लिए आख़िरी उड़ान भरी.
2005 – बिल गेट्स लगातार ग्यारहवें साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने.
2007 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए परचा भरा.
2009 – भारत-पाक के विदेश मंत्रियों की बातचीत शुरू हुई.
जन्म
1848 – राधानाथ राय – उड़िया भाषा और साहित्य के प्रमुख कवि.
1871 – विट्ठलभाई पटेल – सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी.
1932 – यश चोपड़ा – Indian निर्देशक.
1953 – माता अमृतानंदमयी – Indian , धार्मिक नेता.
1981 – लक्ष्मीपति बाला जी – Indian क्रिकेट खिलाड़ी.
निधन
1590 – पोप अर्बन सप्तम – सबसे कम समय तक पोप रहे.
1833 – राजा राममोहन राय – समाज सुधारक.
1933 – कामिनी राय – प्रमुख बंगाली कवि, सामाजिक कार्यकर्ता और नारीवादी महिला.
1968 – बृजलाल वियाणी – Madhya Pradesh के प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्त्ता.
1972 – एस.आर. रंगनाथन – विख्यात पुस्तकालाध्यक्ष और शिक्षाशास्त्री.
2001 – कोटला विजय भास्कर रेड्डी – Andhra Pradesh के भूतपूर्व 9वें Chief Minister .
2004 – शोभा गुर्टू – प्रसिद्ध Indian ठुमरी गायिका.
2008 – महेन्द्र कपूर – हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध पार्श्वगायक.
2015 – सैयद अहमद – Indian राजनीतिज्ञ, लेखक और कांग्रेस के सदस्य.
2020 – जसवंत सिंह – Indian जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता.
महत्वपूर्ण दिवस
-विश्व पर्यटन दिवस.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
हमें एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल पहुंचाना है : सीएम योगी
ईएसआईसी स्कीम में जुलाई में 20.36 लाख नए कर्मचारी हुए शामिल, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग की भागीदारी 48 प्रतिशत से अधिक
नालंदा में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत 24 हजार महिलाओं को मिली 10 हजार रुपए की सहायता राशि
शरद मल्होत्रा ने 'ये है सनक' के लिए की खास तैयारी, पुलिस अधिकारी पर आधारित फिल्मों से ली प्रेरणा
छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, राजधानी समेत कई जिलों में कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी