धमतरी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवाजी प्रभात शाखा में राखी के अवसर पर शनिवार नौ अगस्त को सुबह छह बजे रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। तत्पश्चात रानीबगीचा सेवा बस्ती में जाकर स्वयंसेवकों ने वहां के निवासियों को रक्षासूत्र राखी बांधकर मुंह मीठा कराया।
नूतन स्कूल परिसर सुबह छह बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर संघचालक रामलखन गजेन्द्र उपस्थित थे। वहीं अध्यक्षता वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप राव कृदत्त ने किया। मुख्य वक्ता शाखा कार्यवाह राजू सोनकर ने रक्षा बंधन त्यौहार से संघ का संबंध को परिभाषित किया। श्री सोनकर ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक सेवा बस्ती में जाकर सभी बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधकर आपसी प्रेम, बंधुत्व की भावना और मां भारती के पुत्र समझकर भाईचार फैलाते हैं।
उद्बोधन पश्चात सभी संघ के स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को राखी बांधी। साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने नीम और बेल के वृक्ष को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। अंत में जाकर रानीबगीचा कुष्ठ आश्रम और बांसपारा में जाकर वहां निवासरत भाइयों को राखी बांधी। इस अवसर पर शिरोमणि राव घोरपड़े, विनोद राव रणसिंह, दिनकर राव चव्हाण, मोहन राव रणसिंह , शिवाजी साहू, राजकुमार पटेल, योगेश साहू, नितेश कुंभकार, नील पटेल, पवन कौशिक , धनेश्वर यादव, नेहिल गजेंद्र, शिवनारायण छाटा, ऋषिकांत सिन्हा, नगर प्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिस्ट आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
दयाबेन के पति का चौंकाने वाला राज़: TMKOC स्टार की रियल लाइफ लव स्टोरी खुली!
सुप्रीम कोर्ट ने सेना में पुरुषों के लिए आरक्षण को बताया मनमाना, महिला उम्मीदवारों के हक में सुनाया बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का ऐलान, 'सितंबर में हम फिलिस्तीन राज्य को देंगे मान्यता'
विधानमंडल मानसून सत्र: समाजवादी पार्टी ने किया हंगामा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 184 पर्यावरण-अनुकूल सांसद आवासों का उद्घाटन किया, विपक्ष पर निशाना साधा