फरीदाबाद, 10 मई . अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30, सैंट्रल, डीएलएफ व क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले चार आरोपियों को चार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने आकाश(27) निवासी गांव पांखल फरीदाबाद को नैकपुर पाली रोड से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा सैंट्रल ने अर्जुन निवासी गॉव जसाना तिगांव फरीदाबाद को बाईपास रोड सेक्टर 32 से एक देसी कट्टा सहित, अपराध शाखा डीएलएफ ने टीका थापा(25) निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 फरीदाबाद को राजीव कॉलोनी से एक देसी कट्टा सहित तथा अपराध शाखा सेक्टर 65 ने सतेंद्र निवासी सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ को सुभाष कॉलोनी से एक देशी कट्टा सहित काबू किया. जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं. आरोपी आकाश(27) से पुछताछ में पता सामने आया कि देशी कट्टा अपने दोस्त से लिया था. आकाश पर पूर्व में हत्या का मामला दर्ज है तथा 5 साल की सजा काट चुका है. आरोपी अर्जुन(19) ने बताया कि उसे अपने गॉव में शादी के दौरान देसी कट्टा पडा मिला था जिसे आरापी ने अपने पास रख लिया था. आरोपी टिका थापा(25) से पुछताछ मे सामने आया कि देशी कट्टा रेलवे स्टेशन बल्लभगढ से किसी व्यक्ति से चार हजार रुपये मे खरीद कर लाया था. आरोपी पर पुर्व मे चोरी व आम्र्स एक्ट सहित सात मुकदमे दर्ज है. आरोपी सतेंद्र(42) ने बताया कि वह देशी कट्टा को अलीगढ उत्तर प्रदेश से छह हजार रुपये मे लेकर आया था, आरोपी पर पुर्व मे चोरी के तीन मामले दर्ज है . सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
सीजफायर से खुश नहीं हैं ओवैसी, कहा - पहलगाम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई...
शराब पीने के बाद हो रहा हैंगओवर और एंग्जायटी, फट से भाग जाएगा सिरदर्द, बस करें ये आसान उपाय ˠ
भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत, 12 मई को होगी वार्ता
बिच्छू के काटने पर करे ये उपाय ! कुछ ही समय में डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा、 ˠ
Bharat-Pakistan Ceasefire LIVE Updates: पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा, राजौरी में कुछ ही घंटों में संघर्ष विराम फिर से शुरू