हापुड़ के एक पिज्जा कैफे में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक पल बिता रही थी, तभी उसका भाई वहां पहुंच गया। गुस्से में आगबबूला हुए भाई ने न सिर्फ बॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई की, बल्कि अपनी बहन को भी नहीं बख्शा। इस पूरी घटना का वीडियो कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाई ने दिखाया गुस्सा, दोनों को दी सजावीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाई और उसके कुछ साथी मिलकर पहले युवती के बॉयफ्रेंड पर टूट पड़े। वे उसे पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, भाई ने अपनी बहन को भी जमकर थप्पड़ मारे और दोनों को सबक सिखाने की कोशिश की। यह पूरा नजारा कैफे में मौजूद अन्य लोगों के लिए हैरान करने वाला था। वीडियो में दिख रहा है कि भाई अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड को डांटते हुए उन्हें वहां से ले गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोसीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद इस घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है। कुछ लोग भाई के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद जांच शुरू होने की संभावना है।
#हापुड़ के पिज्जा कैफे में एक प्रेमी जोड़ा डेट पर पहुंचा था. पिज्जा का टुकड़ा हलक में नहीं उतरा और प्रेमिका का भाई गुंडे लेकर आ गया
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 12, 2025
प्रेमी को लोहे की रॉड से जमकर पीटा और फिर उसे अपने साथ ले गया
भाई ने बहिन की भी जमकर पिटाई की pic.twitter.com/sIEObzHxhh
You may also like
घर के आटे में चुपचाप डाल दे येˈ चीजे पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हनˈ फुट फुट कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
सालों पुरानी बवासीर का खात्मा सिर्फ 7 दिनˈ में जानिए वो राज जो आज तक छुपा था
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ीˈ शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नालˈ लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव