Next Story
Newszop

हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

Send Push


CSKvsSRH सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंबदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बीच कमिंस ने कहा कि पिच सूखी नजर आ रही है इसलिये वे पहले गेंदबाजी करना चाहते है।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि यहां ओस एक बड़ा फैक्टर है। उन्होंने कहा कि आज टीम में दो बदलाव है रचिन रविंद्र और विजय शंकर की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और दीपक हुड्डा खेलेंगे। (एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद एकादश: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।

चेन्नई सुपर किंग्स एकादश: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम केर्रन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद और मतिशा पतिराना।
Loving Newspoint? Download the app now